Nov 7, 2024, 12:07 AM IST

बदलते मौसम में भी ग्लो करेगी स्किन, सोने से पहले लगाएं ये एक चीज

Aditya Katariya

अक्सर बदलते मौसम में लोगों की त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. 

ऐसे में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कई उपाय आजमाए जाते हैं, जिनमें से एक है बादाम का तेल. 

आइए यहां जानते हैं कि बादाम का तेल त्वचा के लिए किस तरह फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल कैसे करें

बादाम का तेल त्वचा को मॉइस्चराइज करता है जिससे त्वचा कोमल और मुलायम बनती है.

बादाम का तेल रूखी और फटी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को बढ़ती उम्र के प्रभावों से बचाते हैं.

 रोजाना इसका इस्तेमाल करने पर यह आंखों के नीचे के डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है.

सोने से पहले अपना चेहरा अच्छी तरह से साफ करें. अपनी उंगलियों पर बादाम के तेल की कुछ बूंदें लें और अपने चेहरे पर धीरे से मालिश करें.

इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह उठकर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.