Oct 12, 2024, 02:19 PM IST

अफगानी पुरुषों जैसी चाहिए ताकत तो ये आयुर्वेदिक तेल आजमा कर देंखें

Ritu Singh

कुछ अफगानी औषधियां और जड़ी-बूटियां फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए बेस्ट होती हैं.

आज आपको उस तेल के बारे में बताएंगे जो अफगानी पुरुषों की कमजोरी और मसल्स लॉस को रोकने का काम करता है.

 अफगानी पुरुष एक खास तेल का उपयोग करते हैं जिसे हम घर पर बना सकते हैं. यह तेल उन्हें 100 घोड़ों की ताकत और सहनशक्ति देता है.

ह तेल विभिन्न प्राकृतिक और औषधीय पौधों के बीज, विशेष रूप से स्थानीय पेड़ों के बीज, तिल, काली मिर्च, शुद्ध घी और कुछ स्थानीय पौधों के अर्क से बनाया जाता है.

इसमें मुख्य रूप से खुबानी होता है और फिर इसमें जड़ी-बूटियां मिक्स की जाती हैं. और ये तेल खाने में यूज होता है.

यह तेल एक प्रकार का सप्लीमेंट है, जो शरीर में ऊर्जा, जीवन शक्ति और सहनशक्ति बढ़ाता है. अफगानी लोग इस तेल को अपने दैनिक आहार में शामिल करते हैं.

खुबानी तेल को गर्म करके इसमें आयुर्वेदिक बबूल की छाल डालकर उबाला जाता है. फिर इसमें अश्वगंधा पाउडर,शहद, घी, तिल और अलसी मिला दी जाती है. 

शरीर में ऊर्जा पैदा करने के लिए जाना जाता है. ये तेल रक्त परिसंचरण में सुधार, मांसपेशियों  में ताकत देता है और मेंटल हेल्थ बेहतर करता है.

हड्डियों में दर्द से भी ये तेल राहत देता है.