Jun 27, 2024, 10:29 AM IST

निराशा को आशा में बदल देंगे बाबा नीम करौली के ये 5 वचन

Nitin Sharma

बाबा नीम करौली 20वीं सदी के महान संतों में से एक थे. उन्हें हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता था.  

नीम करौली बाबा के वचन व्यक्ति के अंदर सकारात्मक बदलाव करते हैं. यह निराश व्यक्ति को भी आशा से भर देते हैं. 

नीम करौली बाबा कहते थे कि सबसे प्यार करो, सबकी सेवा करो, भगवान को याद करो और सच बोलो.

नीम करौली बाबा ने कहा कि आप 100 साल का प्लान बना सकते हैं, लेकिन आप नहीं जानते कि अगले पल में क्या होगा.

बाबा नीम करौली ने कहा कि जब आप किसी दर्द में होते हैं तो बीमार होते हैं या आप किसी दाह संस्कार को देखते हैं, तब आप वास्तव में जीवन की कई सच्चाइयों को सिखते हैं.

नीम करौली बाबा ने बताया कि हर किसी में भगवान को देखो, हर प्राणी में ईश्वर का अंश होता है. 

दूसरों को माफ करना सबसे बड़ी ताकत होती है. इससे मन शांत होता है. गुस्सा भी तुरंत खत्म हो जाता है.