Jun 22, 2024, 05:28 PM IST

जीवन में खुशियां भर देगीं नीम करौली बाबा की ये 5 सीख, पैसों की नहीं होगी किल्लत 

Nitin Sharma

नीम करौली बाबा 20वीं सदी के महान संत थे. उन्हें हनुमान जी का अवतार भी कहा जाता था. 

कलयुग में हनुमान जी का अवतार कहे जाने वाले बाबा नीम  करौली की सीख इंसान की किस्मत पलट सकती है. 

बाबा नीम करौली कहते थे कि इंसान को कभी भी व्यर्थ में खर्च नहीं करना चाहिए. 

जो भी व्यक्ति बिना सोचे समझे पैसा खर्च करता है. उसे हमेशा तंगी का सामना करना पड़ता है. 

बाबा नीम करौली के अनुसार, व्यक्ति को कभी भी दिखावा नहीं करना चाहिए. इसमें पैसा बर्बाद होता है. 

जो भी व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ प्रतिशत भी दान करता है. उसके पास धन की वृद्धि होती है. 

जो भी इंसान धार्मिंक कार्यों के लिए जितना धन खर्च करता है. उसे वह दोगुना होकर वापस मिलता है.