Mar 29, 2024, 02:34 PM IST

Baby Boy के लिए चुनें शिवपुराण में से प्यारा और यूनिक नाम, देखें लिस्ट

Aman Maheshwari

शिवपुराण में भगवान शिव से जुड़े कई नाम हैं. आप अपने लाडले बेटे के लिए शिवपुराण से कोई नाम चुन सकते हैं. यहां पर सभी नए और यूनिक नाम दिए गए हैं.

रुद्र - रुद्र नाम आप अपने लाडले के लिए चुन सकते हैं. यह नाम भगवान शिव से जुड़ा हुआ है.

सात्विक - इस नाम का अर्थ सत्त्वगुण संपन्न होता है. बेटे के लिए आप सात्विक नाम रख सकते हैं.

प्रणव - बेटे के लिए प्रणव नाम बहुत ही अच्छा है. यह भगवान शिव से जुड़ा हुआ नाम है. इसका अर्थ परमेश्वर होता है.

हर्षद - हर्षद का अर्थ खुशी होता है. अपने लाडले के लिए आप हर्षद नाम चुन सकते हैं.

व्योम - इसका अर्थ आकाश या अंतरिक्ष होता है. व्योम नाम बहुत ही अच्छा और यूनिक है.

अभय - अभय का अर्थ होता है जिसको कोई भय न हो. बेटे को निडर और साहसी बनाने के लिए आप अभय नाम रख सकते हैं.

इन नामों के अलावा आप बेटे का नाम दर्श, अभिर, अनन्त या विश्‍वम रख सकते हैं.