Sep 23, 2023, 04:15 PM IST

हनुमान जी के इन 10 नामों में से चुने बेटे के लिए नाम, बल-बुद्धि का मिलेगा आशीर्वाद

Aman Maheshwari

लाडले बेटे के लिए धार्मिक नाम देख रहे हैं तो हनुमान जी के इन नामों में से अच्छा नाम बेटे का रखें.

यहां पर भगवान हनुमान जी से संबधित सभी मॉडर्न और यूनिक दिए गए हैं. यह नाम आपके बच्चे के लिए बेस्ट हैं.

मनोजव्य - मनोजव्य नाम का अर्थ हवा की तरह तेज होता है. हनुमान जी वायु पुत्र हैं. यह उनका ही एक नाम है. आप बेटे के लिए यह नाम चुन सकते हैं.

रुद्रांश - हनुमान जी भगवान शिव का ही अंश हैं आप बेटे के लिए रुद्रांश नाम भी चुन सकते हैं.

तेजस - तेजस भी हनुमान जी का ही एक नाम है बेटे का आप तेजस नाम रख सकते हैं. इसका अर्थ प्रकाशमान होता है.

अतुलित - बजरंगबली की किसी से तुलना नहीं की जा सकती है. इसी वजह से उन्हें अतुलित भी कहते हैं.

चिरंजीवी - यह नाम भी बेटे के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसका अर्थ है अजर-अमर. मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि हनुमान जी आज भी धरती पर मौजूद हैं.

अंजनेय - यह भी हनुमान जी का ही एक नाम है. आप चाहे तो बेटे के लिए इस नाम को चुन सकते हैं.

इन सभी के साथ ही धीर, प्रभवे, पवन और कपीश नाम भी बेटे का रख सकते हैं. इन नामों को रखने से आपके बेटे को बजरंगबली का आशीर्वाद मिलेगा.