Jun 8, 2024, 09:19 PM IST

बरेली के ये 6 बाजार घूम लिए तो भूल जाएंगे Chandni Chowk, नाम कर लें नोट

Saubhagya Gupta

चांदनी चौक दिल्ली के सबसे पुराने इलाकों में आता है और ये न केवल अपने इतिहास को लेकर बल्कि यहां की शॉपिंग मार्केट भी काफी चर्चा में रहती हैं.

पूरे देशभर से लोग चांदनी चौक में शॉपिंग करने के लिए आते हैं पर हम आपको बरेली की फेमस मार्केट के बारे में बताएंगे.

बरेली की इन मार्केट में अगर आप चले गए तो चांदनी चौक तक को भूल जाएंगे. यहां शॉपिंग कर आप अपने काम का हर सामान ले सकते हैं.

आपने बॉलीवुड के कई गानों में बरेली के बाजार और बरेली के झुमके के काफी चर्चे सुने होंगे. आपको अब बरेली के बाजार की सैर कराते हैं.

बरेली के Punjabi Market में बच्चों से लेकर लेडीज और जेंट्स के लिए खरीदारी की जा सकती है. यहां स्ट्रीट से लेकर ब्रांड की शॉप हैं.

बरेली की Bara Bazar भी काफी मशहूर है. ये दारजी चौक में पास पड़ती है और 6-7 किमी दूर तक फैली है.

Gol Market बरेली के कैंट एरिया में पड़ती है. स्टेशन के पास होने की वजह से इस बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी रहती है.

इसके अलावा बरेली में बरेली बाजार, गोपाल मार्केट और अशोक मार्केट में जाकर भी आप शॉपिंग कर सकते हैं.