Oct 31, 2024, 12:28 AM IST

दिवाली पर बजाए ये 5 गाने, त्योहार की खुशी में लगा देंगे चार चांद

Rahish Khan

भारत में दिवाली त्योहार पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. 31 अक्टूबर को दिवाली है.

इस दौरान मिठाइयां खाने के साथ-साथ हिंदी फिल्मों के गीत सुनकर लोगों का उत्साह व जोश दोगुना हो जाता है.

आज हम आपको ऐसे सदाबहार गानों के बारे में बता रहे हैं जो दिवाली के मौके पर अक्सर सुने जाते हैं.

इनमें पहला सॉन्ग है 'आई दिवाली आई दिवाली'. यह साल 1944 में बनी फिल्म रतन का है. जो सबसे पुराने गीतों में से एक है.

दूसरा गाना 'आई दिवाली आई कैसे उजाले लाई'. इसे 1958 में आई फिल्म ‘खजांची’ में आशा भोंसले ने गाया था.

'आई है दिवाली सुनो जी घरवाली' सदाबाहर गानों में से एक है. इसे फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया' में गोविंदा और जूही चावला पर फिल्माया गया.

'पैरों में बंधन है' दिवाली के मौके पर अक्सर बजाया जाता है. यह सॉन्ग 2000 में आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म मोहब्बतें का है.

करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' गाना भी दिवाली के समय लोगों के जुंबा पर खूब चढ़ता है.