Jul 31, 2024, 11:19 PM IST

इन किताबों के पढ़ने से संवर जाएगा आपके बच्चों का भविष्य

Khushi Singh

आज के समय में समय में हर माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता रहती हैं.

बच्चों का भविष्य उनकी शिक्षा और ज्ञान पर निर्भर करता है.

ऐसे में हर माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को हर क्षेत्र का ज्ञान दें. 

बच्चों का मानसिक विकास और उनकी जिज्ञासा बढ़ाने के लिए इन किताबों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. 

पंडित विष्णु शर्मा द्वारा लिखी गई "पंचतंत्र की काहानियां" बच्चों को जरूर पढ़ाएं.

भारतीय जनमानस और परिवेश की शिक्षा देती किताब "हितोपदेश" भी सभी बच्चों को पढ़ानी चाहिए.

"उपनिषद की कथाएं" भी बच्चों को पढ़ानी चाहिए. कहते हैं वेदों का सार हैं उपनिषद

"वेताल पच्चीसी" की कहानियां पढ़ने से बच्चों में सही गलत को पहचानने की क्षमता बढ़ेगी.