Oct 6, 2024, 02:31 PM IST

इन नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से घर में नहीं दिखेंगे एक भी मच्छर

Abhay Sharma

इन दिनों मच्छरों के आतंक से लोग तेज़ी से डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. बता दें कि देश के कई शहरों में डेंगू के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. 

ऐसे में मच्छरों को घर से दूर रखना जरूरी है.  आप इसके लिए इन नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे घर के पास एक भी मच्छर नहीं फटकेंगे. 

लहसुन की 2 से 4 कलियों को हल्का मसलकर 1 गिलास पानी में उबालें और इस पानी को ठंडा कर स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर कर घर में छिड़कें. 

मच्छरों को भगाने के लिए एक नींबू को दो भागों में काटकर इसके बीच लौंग को रख दें और एक प्लेट पर रखकर मच्छरों वाली जगह के आस-पास रखें.

नीलगिरी के तेल को एक डिफ़्यूज़र में इस्तेमाल करें या पानी में मिलाकर अपनी त्वचा या आस-पास के वातावरण पर स्प्रे कर सकते हैं. 

बता दें कि सिट्रोनेला मोमबत्तियां, लैवेंडर तेल, या नीलगिरी के तेल में ऐसी सुगंध होती है, जिससे मच्छर दूर भागते हैं. आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इसके अलावा 10 मिलीलीटर नींबू का रस, नीलगिरी का तेल और 90 मिली तक जैतून या नारियल का तेल लेकर तीनों को मिलाकर इससे स्प्रे करें.