Jun 5, 2023, 12:07 PM IST
पुराने समय से लोग अपने बच्चों का नाम देवी देवताओं के उपनाम पर रखते आएं हैं. क्योंकि कहा जाता है देवी-देवताओं के नाम पर अपनी बेटी या बेटे का नाम रखने से उसमें भी उन देवी-देवताओं के गुण आ जाते हैं..
ऐसे में अगर आप अपनी बेटी का नाम रखने की सोच रहे हैं, तो देवी सीता के उपनाम में से कोई नाम अपनी बिटिया को दे सकते हैं.
भूमि- देवी सीता का जन्म व अंत भूमि में हुआ था, इसलिए उन्हें भूमि के नाम से भी जाना जाता है.
जानकी- राजा जनक की पुत्री होने के नाते देवी सीता को जानकी नाम से बुलाया जाता है.
सिया- अपनी बेटी को शॉर्ट और सिंपल नाम देना चाहते हैं तो ये बेस्ट है.
मृणमयी- मिट्टी से बनने वाले को मृणमयी कहते हैं और माता सीता को भी इस नाम से जाना जाता है.
लक्षाकी- देवी सीता का ये नाम यूनीक और मॉर्डन भी है.
क्षितिजा- ये नाम बेहद अलग और प्यारा है और देवी सीता के नाम पर बेटी को नाम देना है ते ये बेहतरीन है.
सीताशी- इसके अलावा नन्हीं परी का नाम अगर 'स' अक्षर से निकले तो आप सीताशी रख सकते हैं.
वैदेही- देवी सीता का एक नाम वैदेही भी है.
मैथिली- नरेश की बेटी होने की वजच से देवी सीता को इस नाम से भी जाना जाता था.