Jul 2, 2024, 03:46 PM IST

300 पार हो रही शुगर तो घर का वास्तु चेक करें, इस दोष से बढ़ाती है डायबिटीज 

Ritu Singh

अगर आपके घर में डायबिटीज के मरीज हैं या इनकी संख्या बढ़ रही तो अपने घर का वास्तु चेक करें.

आपको जानकर ये आश्चर्य होगा की घर का वास्तु दोष भी ब्लड शुगर हाई होने की वजह बनता है.

चलिए जानें घर का वो कौन सा वास्तु दोष है जो डायबिटीज के खतरे को बढ़ाता है

अगर घर के साउथ-वेस्ट में फायर एलिमेंट यानी जैसे किचन, इलेक्ट्रिक इक्विवमेंट, हीटर या चार्चिंग प्वांइट जैसी कोई भी चीज हैं तो...

डायबिटीज 300 पार तक पहुंच सकती है और इसके पीछे वजह यही वास्तु दोष होता है.

घर के अंदर साउथ-वेस्ट राहू की दिशा है और इस दिशा में फायर एलिमेंट ईर्ष्या, द्वेष और तनाव की वजह बनता है.

ये सभी चीजें डायबिटीज को बढ़ाती भी है इसलिए इस एरिया में आप पौधे या हरे रंग की चीजें रखें जो दिमाग और आंख दोनों को कूल करें.