Aug 10, 2024, 09:39 AM IST

सिर्फ रात में दिखते हैं ब्लड शुगर बढ़ने के ये 6 संकेत, समझ लें डायबिटीज हो रही अनकंट्रोल

Ritu Singh

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और रात में आपको कुछ दिक्कतें अक्सर हो रही तो समझ लें आपका शुगर हाई है.

अगर रात में सोते हुए आपकी मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन होने लगता है तो ये शुगर हाई होने का संकते है.

अगर आपके पैरों की पिंडलियों में दर्द हो और ये सोते समय हो तो समझ लें शुगर लेवल हाई है. 

अगर आपके पैरों में लेटने पर झुनझुनी बढ़ रही तो भी ये शुगर के हाई होने का संकेत हो सकता है.

रात में पैरों और पैरों में असामान्य सूजन होना भी डायबिटीज बिगड़ने का संकेत है.

अगर रात में सोते हुए अचानक से आपको बहुत पसीना आने लगे  तो ये भी शुगर फ्लैक्चुएन का संकेत है.

अगर रात में बहुत ज्यादा प्यास और यूरिन पास हो रही तो ये शुगर अनकंट्रोल होने का सपष्ट संकेत है.

किसी भी संकेत के दिखने पर आपना ब्लड टेस्ट जरूर करा लें और उपचार करें.