Jun 8, 2024, 02:38 PM IST

आपके अलावा कोई नहीं है आपकी खुशी का इंचार्ज, पढ़ें BK Shivani Motivational Quotes

Aman Maheshwari

ब्रह्माकुमारी शिवानी प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु हैं. उन्हें लोग बीके शिवानी के नाम से भी जानते हैं. वह अपनी बातों से लोगों को मोटिवेट करती हैं. उनके इन विचारो को अपनाकर आप सफलता पा सकते हैं.

अगर आप किसी की खुशियां लिखने वाली पेन्सिल नहीं बन सकते हो तो एक अच्छा सा इरेजर बनिए जो उनका दुःख मिटा सके. 

किसी की हेल्प करने के बदले में आप कुछ वापस चाह रहे हैं तो आप बिजनेस कर रहे हैं, दयालुता नहीं कर रहे हैं.

सभी लोग पर्वत के शिखर पर जीना चाहते हैं, लेकिन सारी खुशियाँ तब घटित होती हैं जब हम पहाड़ चढ़ रहे होते हैं. जिंदगी का मजा लेना चाहिए.

इंसान जब मैं की जगह हम में बदल जाता है तो सब बढ़िया होता है. जब “i” को “we” से बदल दिया जाता है तो ‘illness’ भी ‘wellness’ में बदल जाती है.

किसी भी काम को करने के लिए खुद पर भरोसा करना चाहिए. अगर आप खुद पर भरोसा रखें तो कुछ भी सम्भव है.

इंसान को गुस्सा तब ही आता है जब वह खुद को कमजोर और हारा हुआ मान लेता है. क्रोध नहीं करना चाहिए.

आप दूसरों की नजरों में अच्छा बनना चाहते हैं तो आपको पहले खुद की नजरों में अच्छा बनना होगा.

व्यक्ति घमंड करता है तो उसे अपनी गलती का अहसास नहीं होता है. उसे लगता है वह सब सही कर रहा है. घमंड नहीं करना चाहिए.