Sep 16, 2024, 02:47 PM IST

क्या डायबिटीज में रम या व्हिस्की पी सकते हैं?  

Ritu Singh

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और आपका ब्लड शुगर लेवल हाई रहता है तो क्या आप शराब पी सकते हैं?

अगर वे शराब पीते हैं तो उनके स्वास्थ्य पर इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है? आइए जानें इस बारे में विशेषज्ञ क्या कहते हैं.

डायबिटीज के मरीज को किसी भी हालत में शराब नहीं पीना चाहिए. मधुमेह से पीड़ित लोगों के शरीर में शराब मिलाना आग में घी डालने जैसा है.

 जो लोग सोचते हैं कि थोड़ी सी शराब पीने से रक्त शर्करा का स्तर नियंत्रण में रह सकता है, यह सिर्फ एक मिथक है.

2018 में 'डायबिटीज केयर जर्नल' के अनुसार डायबिटीज में शराब पीने से उनका रक्त शर्करा का स्तर 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है.

डायबिटीज लोगों में तंत्रिका क्षति विकसित होने का खतरा अधिक होता है. अगर डायबिटीज में शराब पी जाए तो यह समस्या बढ़ सकती है.

त्रिका क्षति के कारण लोगों को अंगों में सुन्नता, जलन और झुनझुनी का अनुभव होता है. 

रक्त शर्करा अधिक होने पर शराब पीने से शरीर की बारीक नसों को नुकसान हो सकता है.

इसलिए किसी भी सूरत में कम मात्रा में भी शराब पीना डायबिटीज में खतरनाक होता है.