Aug 20, 2024, 01:50 PM IST

ये 5 गलतियां कर देती हैं कंगाल, भरी तिजोरी भी हो जाती है खाली

Nitin Sharma

चाणक्य नीति में मनुष्य द्वारा की गई जाने अंजाने में 5 गलतियों को घर में पैसा न टिकने की वजह बताया गया है.

आइए जानते है आदमी की किन 5 गलतियों के कारण परिवार हमेशा कंगाल और दुखी रहता है.

व्यक्ति को कभी अधिक पैसों का घमंड और रोब नहीं दिखाना चाहिए, ऐसे व्यक्ति के पास पैसा ज्यादा दिनों तक नहीं रूकता.

कई लोग पैसों को अय्याशी में उड़ा देते है. ऐसे व्यक्ति से घर बर्बाद और गरीबी में डूब जाता है.

कई लोग बहुत कंजूस होते है. वह पैसा होने के बावजूद वो खुद को गरीब दिखाते हैं. ऐसे लोगों के घरों में भी पैसा ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता.

जिसके पास दान करने की क्षमता हो, लेकिन फिर भी वो दान न करें. ऐसे व्यक्ति के घर में पैसा नहीं रूकता और परिवार गरीब हो जाता है.

जो लोग आलसी और कामचोर होते है, ऐसे व्यक्ति के पास धन नहीं रहता और माता लक्ष्मी ऐसे लोगों से बहुत दूर रहती है.

घर साफ न रखना और न खुद साफ सुथरा रहना, लक्ष्मी माता को नाराज करता है ऐसे व्यक्ति के घर में भी पैसा नहीं टिकता.