Aug 31, 2024, 10:16 AM IST

जवानी की ये 7 गलतियां जीवन भर देती हैं दुख

Ritu Singh

 आचार्य चाणक्‍य ने कहा था कि हर युवक- युवती को अपनी जवानी में कुछ गलतियों को करने से हमेशा बचना चाहिए.

क्योंकि ये गलती आपके पूरे जीवनकाल में आपको दुख देगी और पछतावे का कारण बनेगी.

चलिए जानें कि ये 7 गलतियां क्या हैं जो जवानी में अक्सर यंग लोग करते हैं और चाणक्य ने उसी से बचने के लिए कहा है.

हेल्थ के प्रति लापरवाही जवानी में युवा करते हैं जिसका खामियाजा 40 के बाद दिखता है. इसलिए खानपान पर ध्यान दें और नशे से दूर रहें.

जोश में होश खोने की गलती न करें. गुस्सा, दिखावा और किसी भी चीज की अति करने से बचना चाहिए. 

 जवानी में गैर जिम्मेदाराना व्यवहार करना पूरी उम्र आपको परेशान कर सकता है. कभी गुस्से या इमोशन में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए

बुरे लोगों की संगति जवानी में अच्छी लगती है लेकिन समय के साथ ये खुद के लिए ही नहीं, पूरे परिवार के लिए भी भारी पड़ जाती है.

पैसे की बर्बादी करने की आदत आपको पूरी जिंदगी परेशान कर सकती है.

बड़ों का अनादर करना आपको जवानी में भले ही एक टशन लगे लेकिन एक उम्र के बाद आपकी ये गलती आप पर ही भारी पड़ेगी   

तो अगर आपको अपनी पूरी जिंदगी खुशहाली में बिताना है तो आपको चाणक्य की इस बात को जीवन में उतार लेनी चाहिए.