Aug 22, 2024, 07:57 PM IST

ये एक आदत कर देती है इंसान को तबाह

Sumit Tiwari

इंसान कई ऐसी आदतों का शिकार होता है जिन्हें वह छोड़ना भी चहता है.

इंसान को पता रहता है उसकी ये आदतें कहीं न कहीं उसको नुकसान पहुंचा रही हैं.

आचार्य चाणक्य ने इंसान की एक ऐसी आदत के बारें में जिक्र किया है. जो असफला का कारण बनती है.

अगर ये आदत किसी इंसान के पास है तो सभी उसके कई दुश्मन बन सकते हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को बात करते समय अपनी वाणी का ध्यान रखना चाहिए.

आपको अपनी वाणी में हमेशा मिठास रखना चाहिए जिससे किसी को बुरा न लगे.

जो व्यक्ति कड़वा बोलते हैं वह जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकते. 

ऐसे लोगों का हमेशा किसी न किसी से झगड़ा होता रहता है. इनसे लोग हमेशा नाराज रहते हैं. 

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिन लोगों की वाणी मीठी होती है, उनका कोई भी  शत्रु नहीं होता.