Jul 22, 2024, 10:33 PM IST

चेतन भगत की मान लें ये 3 बातें, ब्रेकअप के बाद कर सकेंगे नई शुरुआत

Smita Mugdha

मोटिवेशनल स्पीकर और राइटर चेतन भगत ने युवाओं को ब्रेकअप से उबरने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं. 

बहुत से लोग ब्रेकअप के बाद ओवरकम नहीं कर पाते हैं. इस वजह से जिंदगी के कई अहम साल बेमकसद बीत जाते हैं. 

कभी-कभी तो ब्रेकअप की वजह से कुछ लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं और इस वजह से उनकी पढ़ाई, जॉब या दूसरे रिश्ते भी खराब हो जाते हैं. 

अगर आप भी ब्रेकअप के बाद मूव ऑन नहीं कर पा रहे हैं, तो उनके दिए कुछ टिप्स फॉलो करें. 

चेतन भगत का कहना है कि अगर आपका ब्रेकअप हुआ है, तो उसके लिए हमेशा खुद को ब्लेम न करें और न ही पार्टनर को ब्लेम दें. 

हमेशा ये नहीं सोचना चाहिए कि जो कुछ भी हुआ आपकी वजह से हुआ या पार्टनर की वजह से हुआ.

मोटिवेशनल स्पीकर कहते हैं कि खुद को वक्त दें और इस बात पर यकीन करें कि जिंदगी में खुश रहना आप डिजर्व करते हैं. 

जल्दबाजी में किसी और नए रिश्ते या डेटिंग में उलझने की गलती न करें. जबरन एक्स पर टच रहने या दोस्त बनने के लिए दबाव भी नहीं डालें. 

किसी भी रिश्ते का टूटना दुखद होता है, लेकिन जिंदगी ऐसी मुश्किलों को झेलकर आगे बढ़ने का ही नाम है.