Jun 5, 2024, 11:01 PM IST

तवायफों के कोठों पर यूं सजती थी शाम, अय्याशी के लिए होते थे ये खास इंतजाम

Smita Mugdha

भारत के इतिहास में कुछ तवायफें काफी अमीर होती थीं और उनके पास ऐशो-आराम की हर चीज होती थी. 

उन दिनों घरों में स्विमिंग पूल का चलन नहीं था, लेकिन गर्मी से निजात के लिए कोठों के अंदर पानी के हौद होते थे. 

इन्हें देसी तरीके के स्विमिंग पूल कह सकते हैं जिसमें कोठे की मालकिन तवायफें और उनकी खास शार्गिद वक्त बिताती थीं. 

प्रोफेसर नीलम सरन गौर ने अपनी किताब में लिखा है कि तवायफों के कोठे के इस हिस्से को खूबसूरती से सजाया जाता था.

यहां कभी-कभी तवायफों के खास मुरीदों के लिए महफिल भी सजाई जाती थी. 

खास तौर पर गर्मी के मौसम में इस हिस्से को सजाया-संवारा जाता था, क्योंकि उन दिनों तवायफों के नदी या जलाशयों पर जाने का चलन नहीं था.

हालांकि, कुछ बेहद अमीर तवायफों के हिस्से ही ये ऐशो-आराम आते थे. कोठे की ज्यादातर लड़कियों को कड़ी मेहनत करनी होती थी. 

मुख्य और मशहूर तवायफों के कोठे पर कई लड़कियां होती थीं जिनका काम आने वालों का मनोरंजन करना होता था.

बदलते वक्त के साथ तवायफों की जिंदगी और रहन-सहन का तरीका भी बदलता गया था.