Sep 8, 2024, 11:03 PM IST

शराब और गांजे के नशे में ये है फर्फ

Sumit Tiwari

नशा गांजे का हो चाहे शराब का दोनों ही सेहत के लिए हानिकारक होते हैं. 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दोनों की नशे में क्या फर्क है. 

गांजा, चरस की तुलना में कम नशीला होता है. 

गांजे के शूखे पत्तों और फूलों में अधिक नशा होता है. 

गांजे के नशे से शिजोफ्रेनिया जैसा मानसिक बीमारी हो सकती है. 

गांजा पीने से लीवर, हार्ट संबंधी समस्याएं भी हो सकती है. 

शराब फल, अनाज और अन्य साम्रगियों से मिलकर बनाई जाती है. 

शराब का नशा आमतौर पर कुछ ही घंटो का होता है. कई बार ये मात्रा पर डिपेंड पर निर्भर करता है.

अधिक मात्रा में शराब का सेवन से अवशाद, भ्रम, अक्रमकता भी हो सकती है.