Jul 23, 2024, 11:07 AM IST

क्यों तुलसी की पत्ती चबाकर नहीं खानी चाहिए?

Ritu Singh

तुलसी पूजनीय भी है और इसके आयुर्वेदिक गुण भी बहुत होते हैं.

अक्सर लोग तुलसी के पत्ते को चबाकर खाते हैं लेकिन आपको पता हैं ऐसा करना आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है.

तुलसी के पत्ते को कभी चबाकर नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इसे चबाने से एक ऐसे धातु निकलता है जो दांतों से लेकर पेट तक में जहर घोल सकता है,

तुलसी की पत्तियों में पारा यानी मरकरी होता है जिसे चबाकर खाने से ये पहले दांत फिर पेट में घुल जाता है.

इसके अलावा, तुलसी के पत्ते थोड़े अम्लीय होते हैं और आपका मुंह क्षारीय होता है.

इससे आपके दांतों का इनेमल जल्दी खराब हो सकता है. और पेट में चला जाए तो जहर की तरह काम करता है.

अगर शरीर में पारा चला जाए तो व्यक्ति की धीरे धीरे मृत्यु हो जायेगी क्योकि पारा तरल जहरीली धातु है.

इसलिए तुलसी की पत्ती को निगल कर खाना चाहिए, चबाने से ही पारा बनता है. काढ़ा भी नहीं पीना चाहिए.