Sep 1, 2024, 09:18 AM IST

बुद्ध एक नहीं, बल्कि 2 थे, दोनों में क्या है अंतर?

Ritu Singh

अगर आपको लगता है कि गौतम बुद्ध एक थे तो आपके लिए बेहद अनोखी जानकारी लाए हैं.

अमूमन लोगों को यही पता है कि गौतम बुद्ध वहीं हैं जिन्होंने बौद्ध धर्म की शुरुआत की थी.

और वही हिंदू धर्म के भी भगवान बुद्ध हैं जिनकी पूजा की जाती है.

राइटर अक्षत गुप्ता अनुसार ये सच नहीं है, असल में दोनों ही बुद्ध भगवान अलग-अलग हैं. 

एक बुद्ध वो हैं जिनका नाम सिद्धार्थ गौतम था और जिन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना की थी.

इनका जन्म लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व इक्ष्वाकु वंशीय क्षत्रिय शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के घर में हुआ था. 

उनकी मां का नाम महामाया था जो कोलीय वंश से थीं.

 दूसरे बुद्ध वो थे जो भगवान विष्णु का नौवां अवतार थे. 

इनके पिता का नाम हेमसदन और माता का नाम अंजना था और उनका जन्मस्थान प्राचीन कीकट बताया गया है.

विष्णु के अवतार बुद्ध ब्राह्मण परिवार में हुआ था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)