Aug 27, 2024, 08:18 AM IST

किस राज्य की महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा सिगरेट?

Ritu Singh

ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे में ये खुलासा हुआ है कि किस राज्य में सबसे ज्यादा सिगरेट महिलाएं पीती हैं.

सिगरेट के साथ ही गुटका खाने में भी कहां की महिलाएं आगे हैं. चलिए जानें.

ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे में 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों पर हुए सर्वे में सामने आया है कि उप्र की हर छठी महिला सिगरेट पीती है.

केंद्रीय परिवार कल्याण विभाग, डब्लूएचओ व टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई द्वारा मल्टी स्टेज सैंपल डिजाइन तैयार किया गया है.

इसमें देशभर से कुल 74,037 और यूपी से 1,685 पुरुष व 1,779 महिलाएं शामिल थीं.

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में स्मोकिंग करने वालों की संख्या बढ़ी है और इसमें महिलाएं ज्यादा हैं.

समें तंबाकू जनित उत्पादों का प्रयोग करने वाले पुरुषों का औसत 52.1 फीसद रहा. वहीं, महिलाओं का औसत 17.7 फीसदी रहा.

हर छठी महिला तंबाकू का किसी न किसी स्वरूप में सेवन कर रही है. कई महिलाएं जहां मजदूरी करने वाली गुटखा, खैनी, बीड़ी का सेवन कर रही हैं

इसके बाद मिजोरम और त्रिपुरा शामिल है.