Sep 19, 2024, 05:05 PM IST

बातचीत से भी नहीं जा रही पार्टनर की शक करने की आदत तो एक्सपर्ट से जानें उपाय

Meena Prajapati

कहते हैं वहम का कोई इलाज नहीं है. शक की कोई दवा नहीं है. शक रिश्ते को खत्म कर देता है.  

जो रिश्ता प्यार, मोहब्बत से भरा होता है वो जल्द ही दम तोड़ने लग जाता है. 

भोपाल में वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आपका बिगड़ता रिश्ता बच सकता है.

डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी के मुताबिक, विश्वास किसी भी रिश्ते की नींव है. बातचीत हर समस्या का हल हो सकती है.  

लेकिन अगर बातचीत से भी पार्टनर की शक करने की आदत नहीं जा रही है तो मनोचिकित्सक की मदद लें.

कई बार हमेशा शक करने वाले लोग delusional jealousy का शिकार हो जाते हैं. 

शक्की पार्टनर को प्रमाण दिखाने पर भी वो विश्वास नहीं करता तब इसे डिल्युजनल जेलेसी कहा जाएगा.

ऐसे केसेज में देखा गया है जब बात आपस में नहीं निपटती तब एक्सपर्ट की मदद बहुत मददगार साबित होती है. 

पार्टनर का शक अगर दूर नहीं हो रहा है तो उससे उसके शक की वजह जानें. उसका शक दूर करने की कोशिश करें.