May 31, 2024, 01:20 PM IST

Vivekananda Rock ही नहीं, Kanyakumari में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 6 जगहें

Aman Maheshwari

प्रधानमंत्री चुनाव के आखिरी चरण से पहले कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर मेडिटेशन कर रहे हैं.

विवेकानंद रॉक मेमोरियल कन्याकुमारी की फेमस जगहों में से एक है. इसके अलावा भी आप यहां कई टूरिस्ट प्लेस घूम सकते हैं.

कन्याकुमारी में आप माथुर हैंगिंग ब्रिज घूम सकते हैं. यह ब्रिज 115 फुट की ऊंचाई पर 28 खंभो पर खड़ा हुआ है.

पद्मनाभपुरम महल भी कन्याकुमानी में घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. इस महल का निर्माण त्रावणकोर के राजा ने कराया था.

तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा भी यहां पर आकर्षण का एक केंद्र है. तिरुवल्लुवर प्रतिमा करीब 133 फुट ऊंची हैं.

आपको प्राकृतिक नजारों का शौक है तो कोरटालम झरना देखने के लिए जा सकते हैं. यह कन्याकुमारी से करीब 137 किलोमीटर दूर है.

कन्याकुमारी में कुमारी भगवती अम्मन मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. कन्याकुमारी जाए तो इस मंदिर के दर्शन जरूर करें. यह मंदिर देवी कुमारी अम्मन को समर्पित है.

मदर मैरी को समर्पित लेडी ऑफ रैनसम चर्च आप जरूर घूमने जाए. चर्च की दीवारों और छत पर बहुत ही सुंदर और जटिल नक्काशी की हुई है.