May 6, 2024, 01:27 PM IST

चेहरे पर नजर आते हैं फैटी लिवर के ये संकेत

Ritu Singh

फैटी लिवर रोग एक ऐसी स्थिति है जिसमें लिवर में अतिरिक्त वसा जमा हो जाती है.

 एल्कोहॉलिक फैटी लिवर रोग शराब के सेवन से होता है.

फैटी लिवर शराब न पीने वालों में भी होता है. इसे नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग कहा जाता है.

फैटी लिवर को रोकने के लिए प्रासेस्ड फूड, रेड मीट, जंक फूड और चीनी बंद करना होता है.

लेकिन फैटी लिवर होने पर क्या संकेत चेहरे या उसके आसपास नजर आते हैं. ये जानना भी जरूरी है, ताकि समय रहते इसे कंट्रोल किया जा सके.

फैटी लिवर का पहला संकेत आंखों पर नजर आता है और आंखों की सफेदी पीली होने लगती है.

चेहरे की सूजन कभी-कभी फैटी लिवर रोग का संकेत होता है.

 मुंह और गर्दन के पास की काली त्वचा भी इसका संकेत दे सकती है.

लाल चेहरे को हल्के में न लें.

मुंह के पास के कुछ धब्बों को नजरअंदाज न करें. 

चेहरे और त्वचा में खुजली होना भी फैटी लिवर का लक्षण हो सकता है.

इससे चेहरे और त्वचा में पीलापन भी आ सकता है.