Feb 1, 2024, 09:09 AM IST

जानिए कितनी-पढ़ी लिखी हैं देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Anamika Mishra

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज छठी बार देश का अंतरिम बजट 2024 पेश करेंगी.

निर्मला सीतारमण का जन्म तमिलनाडु के एक साधारण परिवार में 18 अगस्त 1959 को हुआ था.

निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से पढ़ाई करने के बाद इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया और फिर मास्टर्स के लिए वह दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय चली गईं.  उन्होंने इंडो-यूरोपियन टेक्सटाइल ट्रेड में अपनी पीएचडी की रिसर्च भी की है.

जब उनके पति पढ़ाई के लिए लंदन गए तो निर्मला भी उनके साथ चली गईं. वहां उन्होंने एक होम डेकोर की शॉप में सेल्स गर्ल की नौकरी की. 

निर्मला सीतारमण के सास-ससुर कांग्रेस नेता थे. कांग्रेस की पृष्टभूमि वाले सुसुराल के बावजूद 2008 में निर्मला सीतारमण ने में बीजेपी ज्वाइन किर लिया.

साल 2016 में उन्हें भारत के वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई.

बीजेपी ने निर्मला सीतारमण को सितंबर 2017 में रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी और साल 2019 में उन्हें पूर्णकालिक वित्त मंत्री की जिम्मेदारी दी गई.

कैबिनेट मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण को हर महीने 1,00,000 रुपए वेतन मिलता है. इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70,000 रुपए, कार्यालयी भत्ता 60,000 रुपए और सत्कार भत्ता 2,000 रुपए रुपए मिलते हैं. 

निर्मला सीतारमण की नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास 99,36,000 लाख का घर, 16,02,000 लाख की नॉन एग्री लैंड है. वित्त मंत्री के पास एक स्कटूर, 7,87,500 लाख का सोना, 80 हजार की चांदी है.