Aug 21, 2024, 07:44 PM IST

हमेशा खुश रहने के लिए अपना लें Gaur Gopal Das की बताई ये 5 बातें

Aman Maheshwari

फेमस मोटिवेशनल स्‍पीकर और आध्‍यात्मिक गुरु गुरु गौर गोपाल दास लोगों को जीवन के बारे में कई बातें बताते हैं. उनकी बातों को कई लोग फॉलो करते हैं.

उन्होंने ऐसी कुछ बाते बताई हैं जिन्हें अपनाकर आप जीवन में हमेशा खुश रहेंगे. इन्हें अपनाकर आप खुशी से जीवन व्यतीत कर सकते हैं.

गौर गोपाल दास कहते हैं कि, कार मायने नहीं रखती सफर मायने रखता है. ऐसे ही फोन मायने नहीं रखता बातचीत मायने रखती हैं. जीवन में हमेशा सकारात्मक रहें.

कई बार ऐसी परिस्थितियां आती है जिन्हें आप बदलना चाहेंगे लेकिन बदल नहीं सकते हैं. इन परिस्थितियां को आपको स्वीकरा करना चाहिए.

वह कहते हैं जीवन में कोई भी चीज पाने के लिए शिद्दत, जुनून और पागलपन होना चाहिए. तभी इंसान को सफलता मिलती है. अगर लोग आपका मजाक उड़ाते हैं तो उन्हें ऐसा करने दें.

हर किसी को तनाव से डील करना आना चाहिए. तनाव सभी को होता है. यहां तक साधु-संतों को भी तनाव होता है. लेकिन उससे डील करें.

अगर आपसे कोई गलती होती है तो उससे सीखो और आगे बढ़ों. गलती को अपने ऊपर बोझ मत बनने दो. गलती सभी लोगों से होती है.