Nov 15, 2024, 10:58 PM IST

10 साल की उम्र में ही बच्चों को सिखा दें ये बातें

Abhay Sharma

माता-पिता अपने बच्चों को एक अच्छी और सुकून भरी जिंदगी देना चाहते हैं और  कोशिश करते हैं कि वह आगे चलकर कामयाब और नेक इंसान बनें. 

हालांकि बच्चे जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं वह माता-पिता की बातों को इग्नोर करने लगते हैं. लेकिन कुछ बातें 10 साल की उम्र तक बच्चों को सिखानी जरूरी है.

बच्चों को पैसे की अहमियत सिखाएं और बचत की आदत डालें, यह उन्हें भविष्य में वित्तीय रूप से जिम्मेदार बनाएगा और वह काम पर फोकस करेंगे. 

इसके अलावा बच्चों को अपने सामान की देखभाल करना सिखाएं, इससे बच्चे स्वच्छ और संगठित रहना सीखेंगे और सामान को सहेजना सीखेंगे. 

वहीं समय से बेड पर जाना, समय से उठना, डिसीप्लीन, जैसी बातें उन्हें 10 साल की उम्र से पहले ही सिखाना शुरू कर देना चाहिए. 

इसके अलावा 10 साल की उम्र से पहले ही बच्चों को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी देना बहुत ही जरूरी है. 

इसके अलावा बच्चों को समय की कद्र करना, सही गलत की पहचान करना और सही डाइट पर ध्यान देने अच्छी बुरी आदतों के बारे में जरूर बताएं. 

इससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास अच्छे से होता है और माइंड व बच्चोंं का प्रेजेंस ऑफ माइंड बेहतर होगा.