Oct 31, 2024, 03:42 PM IST

खुश रहना है तो अपना लें ये आदतें

Abhay Sharma

आजकल काम का बढ़ता बोझ, घर-परिवार की बढ़ती जिम्मेदारी समेत अन्य कई कारणों से अक्सर लोग परेशान रहते हैं, खुश रहना मानो कोई मुश्किल टास्क हो.

अगर आप एक खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं, तो इन आदतों को आज से ही फॉलो करना शुरू कर दें. ये आदतें आपको खुश रहने में मदद कर सकती हैं. 

भरपूर नींद लेना सबसे ज्यादा जरूर ही, इससे न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ ठीक रहती है बल्कि आप दिमागी रूप से खुद को शांत महसूस करेंगे.  

इसके अलावा ध्यान लगाना भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, ऐसा करने से आप इमोशनली कंट्रोल में रहते हैं और आपकी इससे खुशी भी मिलती है. 

खुद को खुश रखने के लिए आप अपनी पसंद का संगीत सुन सकते हैं, मुश्किल वक्त में या बहुत ज्यादा परेशान हों तो इससे आपको खुशी और सुकून मिलेगा. 

इसके अलावा आपको जिन कामों से आनंद मिलता है, उन्हें करें. यानी दोस्तों के साथ कॉफ़ी पीना, खेल देखना, खाना पकाना, या फिर नृत्य करना आदि.

वहीं, सकारात्मक सोच, स्वास्थ्य का ध्यान, रिश्ते बनाने, सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करने और नई चीजों को ट्राई करने की आदत आपको खुश रखेगी.