Aug 23, 2024, 07:02 AM IST

बड़े काम की हैं मेहंदी की पत्तियां, जान लें फायदे और इस्तेमाल

Aman Maheshwari

मेहंदी का इस्तेमाल हाथ को सजाने के लिए किया जाता है. इनकी पत्तियों से और भी कई फायदे मिलते हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

मेहंदी की पत्तियां माइग्रेन में आराम के लिए लाभकारी होती हैं. इसके लिए इन पत्तियों को रातभर पानी में भिगोकर रखें. सुबह इस पानी को छानकर पिएं.

इन पत्तियों का पानी किडनी की समस्याओं को भी दूर करता है. इसके लिए नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर और छानकर गुनगुना पिएं.

मेहंदी की पत्तों में एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो घाव को भरने का काम करते हैं. अगर फंगल इंफेक्शन हो गया है तो इन पत्तियों का पेस्ट लगा सकते हैं.

इन पत्तियों का पेस्ट लगाने से ठंडक का अहसास होता है. अगर स्किन में जलन महसूस हो रही है तो आप मेहंदी की पत्तियों का पेस्ट स्किन पर लगाएं.

पीलिया की समस्या में भी यह फायदेमंद होती हैं. मेहंदी की पत्तियों को उबालकर पीने से पीलिया में आराम मिलता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.