Aug 27, 2024, 03:00 PM IST

बेहद सख्त होते थे रनिवास के नियम, हर सांस पर रहता था पहरा

Smita Mugdha

मुगल हरम में रहने वाली रानियों और शहजादियों के लिए बेहद सख्त कानून होते थे. ये तो हम सब जानते हैं. 

हिंदू राजाओं के महल के जिस हिस्से में रानियां, राजकुमारियां रहती थीं उसे रनिवास कहा जाता था. 

रनिवास में रानियों की सुख-सुविधा और मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा जाता था, लेकिन नियम-कानून बेहद सख्त थे. 

रनिवास में किसी भी पुरुष का प्रवेश निषेध था और रानियों और शहजादियों को बिना पूर्व अनुमति के बाहर जाने की अनुमति नहीं थी.

रानियों को जब भी महल से बाहर जाना होता था, तो उन्हें बख्तरबंद गाड़ियों में ही जाना होता था. 

रनिवास में रहने वाली रानियों को जरूरत के मुताबिक घूंघट भी करना होता था और कई राजघरानों में पर्दे का चलन था. 

रनिवास में रानियों और शहजादियों को ओहदा मिलता था और उसके मुताबिक ही उनके अधिकार और सुविधाएं होती थीं. 

रनिवास में रानियों और राजकुमारियों के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर संघर्ष भी होता था और खूब राजनीति देखने को मिलती थी. 

मुगल हरम की ही तरह रनिवास में भी ऐशो-आराम तो थे, लेकिन औरतों के लिए बेहत सख्ती भी बरती जाती थी.