Oct 17, 2024, 07:17 PM IST

ग्लोइंग स्किन की गारंटी है घर में बना ये टमाटर का फेसपैक

Smita Mugdha

आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी, स्ट्रेस और पॉल्यूशन की वजह से स्किन आसानी से डल हो जाती है. 

स्किन की केयर करना ऐसे में जरूरी है और कई बार मार्केट में मिलने वाले फेसपैक, सीरम वगैरह से नुकसान हो जाता है. 

स्किन की केयर करना ऐसे में जरूरी है और कई बार मार्केट में मिलने वाले फेसपैक, सीरम वगैरह से नुकसान हो जाता है. 

हमारे घर में ही कई ऐसी सब्जियां और सामग्री हैं जिनका इस्तेमाल हम ग्लोइंग स्किन के लिए कर सकते हैं.  

टमाटर में विटामिन-सी, विटामिन-ए, और कॉम्प्लेक्स बी जैसे विटामिन होते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद हैं. 

टमाटर एक एक टुकड़े को अच्छी तरह से मैश करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 

इसके बाद साफ पानी से इसे धो लें, इससे त्वचा में जमी गंदगी भी साफ होगी और स्किन ग्लो करने लगेगी. 

टमाटर की प्यूरी में बेसन और हल्दी मिलाकर लगाने से भी काफी फायदा होता है और त्वचा की झाइयां कम होती हैं.

टमाटर को फेस के अलावा बेसन में मिलाकर उबटन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.