Oct 10, 2024, 04:33 PM IST

Ratan Tata के पिता को टाटा सरनेम कैसे मिला था?

Ritu Singh

रतन टाटा रतन टाटा के पिता नवल टाटा का जीवन उथल-पुथल भरा रहा .

उनके पिता की मृत्यु के बाद परिवार को एक बड़े संकट का सामना करना पड़ा था .

बता दें कि सर रतन टाटा और उनकी पत्नी नवाजबाई जेएन पेटिट पारसी अनाथालय से नवल को गोद लिया था.

. जिसके बाद 'नवल' टाटा परिवार से जुड़कर 'नवल टाटा' बन गए थे.  उस समय नवल केवल 13 वर्ष के थे.

 नवल टाटा ने लंदन में अकाउंटिंग की पढ़ाई की और 26 साल की उम्र में टाटा संस ग्रुप में शामिल हो गए .

पिता टाटा संस का काम देखने लगे नवल टाटा कड़ी मेहनत और प्रतिभा से आगे आये . बाद में उन्होंने टाटा संस का प्रबंधन करना शुरू कर दिया .

नी और नवल टाटा के दो बच्चों के नाम रतन टाटा और जिमी टाटा हैं .

पहली पत्नी से अलग होने के बाद नवल टाटा ने स्विट्जलैंड की एक बिजनेसमैन सिमोन से साल 1955 में शादी कर ली थी .

उनके और सिमोन के बेटे का नाम नोएल टाटा है.