Jul 6, 2024, 10:59 AM IST

नाक से दिमाग में घुसकर ब्रेन खा रहा ये अमीबा

Ritu Singh

केरल में दिमाग खाने वाला अमीबा तबाही मचा रह है.

नाक के जरिये दिमाग में पहुंच कर ये अमीबा पूरा ब्रेन खा जाता है जिससे मौत हो जाती है.

इस जानलेवा अमीबा का नाम नेगलेरिया फाउलेरी है. इसे बोलचाल की भाषा में 'दिमाग खाने वाला अमीबा' भी कहा जाता है.

इस अमीबा को प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस कहा जाता है. पिछले दो महीनों में केरल में इस अमीबा से 3 मौत हो चुकी है.

यह अमीबा मिट्टी, तालाबों और स्विमिंग पूल, वाटर पार्क जैसी जगहों पर पाया जाता है. खासकर अगर ये गंदे हों तो इसमें ये अमीबा तेजी से ग्रो होता है.

नहाते समय नाक के जरिए ये शरीर में घुसकर सीधे दिमाग में जाता है और शरीर का केंद्रीय तंत्रिका तंत्र निष्क्रिय कर देता है.

मीबा के लक्षण शरीर में प्रवेश करने के एक से 12 दिन के भीतर दिखाई देने लगते हैं.

मामूली सिरदर्द से शुरू होकर ये गंभीर और घातक हो जाता है और तेज बुखार आने लगता है.