Sep 29, 2024, 10:43 AM IST

एक मुर्गी एक साल में कितने अंडे देती है?

Ritu Singh

पोषण विशेषज्ञों कहते हैं रोज एक अंडा खाना चाहिए.लेकिन क्या आप जानते हैं? मुर्गी एक साल में कितने अंडे देती है?

दुनिया भर में मुर्गी के अंडे की सबसे ज्यादा खपत होती है. चिकन के अलावा बत्तख, टर्की और अन्य पक्षियों के अंडे भी खाए जाते हैं.

 बहुत से लोग हर दिन अंडे खाते हैं, तो क्या आप जानते हैं कि एक मुर्गी एक साल में कितने अंडे देती है?   

पोल्ट्री मुर्गियाँ एक वर्ष में लगभग 305 से 310 अंडे देती हैं.

यानी एक मुर्गी एक महीने में औसतन 25 से 26 अंडे देती है. हालाँकि, यह संख्या निश्चित नहीं है. 

पोल्ट्री मुर्गियों के अलावा अगर देसी मुर्गियों की बात करें तो ये साल भर में 150-200 अंडे ही देती हैं. 

मुर्गियों की अंडे देने की क्षमता उनकी देखभाल और खानपान के साथ मुर्गियों के स्वस्थ पर निर्भर करती है.

मुर्गी 75 से 80 सप्ताह तक अंडे देने की क्षमता रखती है. इसके अलावा मुर्गियों की कुछ नस्लें 100 सप्ताह तक भी अंडे देती हैं.