Oct 14, 2024, 10:29 AM IST

पाकिस्तान में कितने हिंदू मंदिर हैं? आंकड़े सुनकर हैरान रह जाएंगे

Ritu Singh

आपके मन में यह सवाल आता होगा कि आखिर पाकिस्तान देश में कितने हिंदू मंदिर हैं? 

आपको ये जान कर अचरज होगा कि जब पाकिस्तान बना था, तब मंदिरों की संख्या आज से कहीं अधिक थी.

जैसे-जैसे समय बीतता गया, मंदिरों की संख्या भी कम होती गयी.

शुरुआती दिनों में पाकिस्तान में कुल 428 मंदिर थे. यह संख्या कम होने से अब यह संख्या 22 रह गई है.

पाकिस्तान में 408 हिंदू मंदिरों को वहां की सरकार ने होटल, स्कूल और मदरसों में बदल दिया है. 

पाकिस्तान के पख्तूनख्वा प्रांत में हिंदू मंदिरों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है.

पाकिस्तान के सिंध में सबसे ज्यादा 11 मंदिर हैं, तो पंजाब में 4, पख्तूनख्वा में 4 और बलूचिस्तान में 3 मंदिर हैं.

 2020 में, पाकिस्तान में 1,300 साल पुराने एक प्राचीन मंदिर की खोज की गई थी.

कहा जाता है कि यह प्राचीन मंदिर भगवान विष्णु का था.  

पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 38 लाख है.