Aug 14, 2024, 09:02 AM IST

मुकेश अंबानी का एंटिलिया कितनी तीव्रता का भूकंप झेल सकता है?

Ritu Singh

मुकेश नीता अंबानी का घर एंटिलिया 27 मंजिला है. 

अमेरिकी वास्तुशिल्प फर्म पर्किन्स एंड विल ने एंटिलिया को डिजाइन किया था.

1.120 एकड़ क्षेत्र में फैले एंटिलिया में जिम, स्पा, थिएटर, टैरेस गार्डन, स्विमिंग पूल, मंदिर, स्वास्थ्य सुविधाएं और 168 कारों के लिए पार्किंग जैसी शानदार सुविधाएं हैं.

एंटीलिया का निर्माण 2006 में शुरू हुआ था और ये 2010 में पूरा हुआ था. 

क्या आपको पता है कि एंटिलिया रिक्टर पैमाने पर भूकंप की कितनी तीव्रता सह सकता है.

बता दें कि 2014 में इसे दुनिया का सबसे महंगा घर घोषित किया गया था. एंटीलिया को बनाने में करीब 200 करोड़ की लागत आई थी.