Aug 18, 2024, 06:45 AM IST

सफेद बालों को काला कर देगा किचन में रखा ये मसाला, ऐसे करें इस्तेमाल

Abhay Sharma

आजकल कम उम्र के लोगों को भी सफेद बालों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके पीछे खराब खानपान, स्ट्रेस समेत कई कारण हैं. 

ऐसे में लोग सफेद बालों को काला करने के लिए कई तरह उपाय अपनाते हैं और हेयर डाई का इस्तेमाल करत हें, हालांकि, इन चीजों का इतना फायदा नहीं दिखता है...

जितना की हमें उम्मीद होती है. वहीं इसके उलट कई बार इनमें मौजूद केमिकल बालों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने लगते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको किचन में मौजूद एक ऐसे मसाले के बारे में बता रहे हैं, जो सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने में मदद करती है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं कच्ची हल्दी के बारे में. आप इसका हेयर मास्क या डाई बनाकर तैयार कर सकते हैं. 

इसके लिए सबसे पहले एक गर्म पैन में एक चम्मच सरसों का तेल डालें, तेल के गर्म होने के बाद 2 चम्मच घिसी हुई कच्ची हल्दी डालकर अच्छे से पकाएं. 

पकने के बाद इसे एक बर्तन में निकाल लें और फिर इसमें एक चम्मच काॅफी, 2 विटामिन E कैप्सूल ऑयल और आधा नींबू डालकर अच्छे से मिलाएं. 

नेचुरल हेयर डाई बनकर तैयार है, इसे बालों में 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद माइल्ड शैंपू से इसे धो लें, आपको तुरंत फर्क नजर आएगा.  

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.