Aug 23, 2024, 07:40 AM IST

कॉन्फिडेंट दिखने के लिए अपनाएं Body Language के 5 टिप्स

Aman Maheshwari

व्यक्ति के हावभाव भी उसके बारे में काफी कुछ बताते हैं. ऐसे में कॉन्फिडेंट दिखने के लिए बॉडी लैंग्वेज की कई टिप्स को अपनाना चाहिए.

अगर आप ऐसा करते हैं तो हर काम को प्रभावी तरीके से कर सकेंगे और करियर में सफलता की राह पर आगे बढ़ेंगे. इसके लिए आपको इन बॉडी लैंग्‍वेज को अपनाना चाहिए.

जब भी किसी के सामने खड़े होकर बात करें तो कंधों को हमेशा सीधा रखें. सकारात्मक तरीके से अपनी बात कहें. इस टिप्स को अपनाएं.

बोलते समय भी ध्यान रहे कि आप ज्यादा जल्दी न बोलें. यह आपकी एक नकारात्मक छवि बनाता है. आराम से और भाषा पर संयम रखकर बात करें.

कई लोग बात करते समय आंखों में आंखे नहीं डालते हैं जो लो कॉन्फिडेंस को दिखाता है. आपको कॉन्फिडेंट दिखने के लिए सामने वाले की आंखों में आंख डालकर बात करनी चाहिए.

कॉन्फिडेंट दिखने के लिए सबसे जरूरी है कि, हमेशा चेहरे पर हंसी बनाए रखें. स्माइल से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके अलावा बात करते समय जेब में हाथ न डालें.

कई बार लोगों को बात करते समय घबराहट महसूस होने लगती है. इससे आपको बचना चाहिए. बातचीत के दौरान मुट्ठी न बांधें. हाथों को खुला रखें.