May 4, 2024, 03:10 PM IST

घंटेभर में ये 2 हरी पत्तियां सफेद बाल परमानेंटली काला कर सकती हैं

Ritu Singh

बालों के सफेद होने की अब कोई उम्र नहीं रही. अगर आप अपने सफेद बालों से परेशान हैं तो आपके लिए बेस्ट नुस्खा लाएं हैं.

सफेद बालों पर कैमिकल कलर या हेयर डाई लगाने का मतलब है सफेदी को और बढ़ाना.

आज आपको सफेद बालों के लिए आपको घर में 2 हरी पत्तियों के पाउडर से हर्बल हेयर कलर डाई बनाना बताएंगे.

इसके लिए आपको मेहंदी और इंडिगो पाउडर ही बस लेना होगा. और इसी से कैसे तैयार करें कि ये परमानेंट हेयर कलर डाई बनें, जानें.

मेहंदी को चाय और कॉफी के पानी में घोल लें. इसे 4 घंटे ढक कर रख दें. फिर धुले बालों पर जड़ से बालों के छोर तक लगा लें.

1 घंटे बाद सादे पानी से धो दे और जब बाल सूख जाए तब एक बाउल में इंडिगो पाउडर लें. 

हल्के गर्म पानी में इंडिगो पाउडर का पेस्ट बना लें और उसमें चुटकी भर नमक और एक चम्मच नारियल या सरसों का तेल मिला लें.

फिर इसमें मेहंदी की तीन से चार चम्मच और मिला लें ताकि ये बालों पर लगाते समय आसानी से चिपक सके.

इस पेस्ट को बालों पर लगाकर एक हेयर कैप से घंटे भर के लिए ढक दें और फिर सादे पानी से धो दें.

इसके बाद 3 दिन तक शैंपू न करें और चाहें तो बालों में तेल लगाकर रखें. देखिए आपके बाल इस पेस्ट को लगाकर काले हो चुके होंगें.

आप चाहें तो मेहंदी और इंडिगो को साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं लेकिन शुरुआत में अलग-अलग लगाएं फिर 2-3 अप्लीकेशन के बाद साथ में लगाना शुरू कर सकते हैं.