घर में कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके
Aman Maheshwari
अक्सर घर और रसोई में कॉकरोचों का आतंक बढ़ जाता है. कई बार साफ-सफाई करने के बाद भी कॉकरोच नहीं भागते हैं.
अगर आप भी कॉकरोचों से परेशान हैं और इन्हें भगाना चाहते हैं तो इन उपायों को अपना सकते हैं. इन 5 तरीकों से कॉकरोच को घर से दूर कर सकते हैं.
लौंग के इस्तेमाल से कॉकरोच को भगा सकते हैं. इसकी गंध से कॉकरोच दूर भागते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए नीम के तेल के साथ लौंग पीसकर मिक्स करें और कॉकरोच वाली जगह पर स्प्रे करें.
बेंकिग सोडा से भी कॉकरोचों से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए कॉकरोच वाल जगह पर बेकिंग सोडा में चीनी मिलाकर रख दें. इससे कॉकरोच भाग जाते हैं.
तेज पत्ते से भी कॉकरोच को भगा सकते हैं इसके लिए तेज पत्ते का चुरा बनाकर कॉकरोच वाली जगह पर डाल दें. आप इसे उबालकर इसके पानी का स्प्रे भी कर सकते हैं.
नीम से भी कॉकोच को भगा सकते हैं. इसके लिए नीम के पत्तों को उबाले और इसके पानी से कॉकरोच वाली जगह पर स्प्रे करें.
इन सभी के साथ ही मिट्टी का तेल कॉकरोचों को भगाने में कारगर होता है. इसके तेल से स्प्रे करके सभी जगह जहां कॉकरोच हैं इसकी स्मेल फैला दें. इससे कॉकरोच भाग जाएंगे.