Mar 10, 2024, 08:01 AM IST

काली स्किन और गर्दन को साफ कर देंगे ये नुस्खे

Ritu Singh

धूप से या किसी दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन के कारण आपकी स्किन या गर्दन काली हो गई है तो कुछ घरेलू नुस्खे बेहद कारगर हैं.

आज आपको उन फल-सब्जियों के बारे में बताएंगे जो नेचुरल ब्लीच और स्किन फेयरनेस के गुणों से भरी होती हैं.

आधा चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर काली पड़ी स्किन पर रात भर के लिए लगा दें और सुबह पानी से धो लें. 

दो चम्मच नींबू के रस में शहद मिलाकर आधे घंटे तक स्किन पर लगा रहने दें. धोने से पहले मसाज करें जिससे सारी गंदगी निकल जाए. 

बेकिंग पाउडर को पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को स्किन पर 15 मिनट लगाकर धो दें. ये हाइपर पिग्मेंटेशन को दूर करेगा. 

 रंग गोरा करने के एक चम्मच नींबू का रस, दही और हल्दी का पेस्ट बनाएं और स्किन पर लगाकर सूखने पर मसाज कर धो लें लें. 

 कच्चे पपीते का पेस्ट काले हिस्से पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से धो लें. ऐसा हफ्ते में दो बार करने से गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा. 

अगर दाग-धब्बे बहुत हैं तो विटामिन सी की टैबलेट को पानी में घोलकर प्रभावित जगह पर लगा दें,इससे दाग हल्के हो जाएंगे.

ध्यान रहे जब भी धूप में जाएं सनस्क्रीन का यूज करें और स्क्रबिंग के साथ माश्चराइजिंग जरूर करें.