Sep 20, 2024, 12:08 PM IST

कैसे पता करें कि आपके दूध में डिटर्जेंट मिला हुआ है?

Ritu Singh

 ग्वाले या पैकेट का दूध कितना शुद्ध में कहीं डिटर्जेंट या यूरिया तो मिक्स नहीं है ये आप घर बैठे ही जान सकते हैं.

दूध में अक्सर डिटर्जेंट या कई और कैमिकल जैसे यूरिया को मिलाया जाता है.

सबसे पहले एक गिलास में 5 या 10 मिलीलीटर दूध लें. इसके बाद दूध को चम्मच से चला दीजिये.   

अगर इसके बाद भी आपके दूध में बुलबुले नहीं आते हैं तो दूध में डिटर्जेंट की मिलावट नहीं की गई है.   

लेकिन अगर आपके दूध में डिटर्जेंट मिला हुआ है तो दूध पर बुलबुले आ जाएंगे.   

दूध में यूरिया की मिलावट की पहचान के लिए एक बर्तन में दूध लें और उसमें सोयाबीन या अरहर दाल का पाउडर मिला लें. 

दूध में यूरिया की मिलावट की पहचान के लिए एक बर्तन में थोड़ा दूध लें और उसमें सोयाबीन या अरहर दाल का पाउडर मिला लें. 

अब इसमें एक लाल लिटमस पेपर डालें और पांच मिनट छोड़ दें. अगर लिटमस पेपर नीला हो जाता है, तो दूध में यूरिया मिला हुआ है.