Jul 8, 2024, 01:47 PM IST

आपका Exact Skin Type क्या है कैसे करें पता?

Abhay Sharma

त्वचा की देखभाल के लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि आपको अपना स्किन टाइप पता हो, क्योंकि अगर आप बगैर स्किन टाइप जानें अपने स्किन केयर रूटीन में.... 

कुछ भी शामिल करते हैं तो आपको इससे कोई खास फर्क नजर नहीं आएगा. आगे जानें आपका स्किन टाइप क्या है, इसका पता आप कैसे लगा सकते हैं..

नॉर्मल स्किन- एक फेशियल टिशू पेपर को चेहरे पर रखें अगर टिशू पर कोई धब्बा नजर नहीं आया और चेहरा साफ-मुलायम नजर आ रहा है तो त्वचा सामन्य है. 

ड्राई स्किन- टिशू पेपर पर अगर कोई धब्बा न दिखे, पर त्वचा खिंची-खिंची सी महसूस हो साथ ही चेहरे पर कोई ग्लो न नजर आए तो इसका मतलब आपकी त्वचा ड्राई है.

फेशियल टिशू पर अगर धब्बे नजर आए तो आपकी त्वचा ऑयली है. ऐसे में चेहरा पोछते ही पेपर पर माथा-गाल-नाक (टी-जोन) की जगह पर तेल के धब्बे नजर आते हैं. 

कॉम्बिनेशन स्किन: अगर चेहरे का कुछ हिस्सा रूखा और कुछ तैलीय है तो यह कॉम्बिनेशन स्किन टाइप होता है. ऐसे में चेहरे को टिश्यू पेपर से पोंछने पर माथे या नाक पर तेल के धब्बे नजर आते हैं, लेकिन गाल रूखे होते हैं.

सेंसिटिव स्किन: कुछ लोगों को महज छूने भर से त्वचा में जलन और खुजली की समस्या हो सकती है. इसे संवेदनशील त्वचा की कैटेगरी में रखा जाता है.  

ऐसे में समझकर और विशेषज्ञों की राय लेकर ही ब्यूटी ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, वरना इसके साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.