Jul 4, 2024, 09:22 AM IST

घर में इधर-उधर घूम रही छिपकली तो करें ये उपाय

Aman Maheshwari

अक्सर घर के किचन, बेडरूम या हॉल में छिपकली नजर आती हैं. कई लोग छिपकली देखकर डर जाते हैं.

वहीं, किसी मेहमान के सामने घर में छिपकली दिख जाए तो शर्मिंदा भी होना पड़ता है. इस शर्मिंदगी से बचने के लिए आप इन्हें आसानी से भगा सकते हैं.

इन टिप्स को फॉलो कर आप छिपकली को बिना मारे और नुकसान पहुचाएं घर से दूर भगा सकते हैं. आइये इनके बारे में बताते हैं.

घर में छोटेकीड़े-मकोड़े नहीं होने चाहिए. इसी की वजह से घर में छिपकली आती हैं. अगर आप अच्छे से सफाई रखते हैं तो छिपकली नहीं आएगी.

नींबू, पेपरमिंट के तेल के मिश्रण से आप स्प्रे तैयार कर सकते हैं. इसे घर में जगह-जगह छिड़क दें. इसकी महक से छिपकली भाग जाएगी.

छिपकली को लहसुन-प्याज की महक पसंद नहीं होती है. आप इसका इस्तेमाल भी इन्हें भगाने के लिए कर सकते हैं.

आप इसका इस्तेमाल करने के लिए इन्हें काटकर जगह-जगह रख दें. आप चाहे तो इसका इस्तेमाल स्प्रे बनाने में कर सकते हैं.

नेफथलीन की गोलियों को आप घर से छिपकलियों को दूर भगाने के लिए कर सकते हैं. आप इन गोलियों को अलमारी को ऊपर या घर में जगह-जगह रख दें.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.