Apr 10, 2024, 02:55 PM IST

मिनटों में पीले दांत सफेद बना देंगी ये 3 चीजें, नहीं पड़ेगी डेंटिस्ट की जरूरत

Ritu Singh

कभी-कभी, धूम्रपान, शराब का सेवन और अत्यधिक कैफीन के कारण भी दांत पीले हो जाते हैं.

वहीं कई बार गुटका-पान जैसी चीजें भी दांतो पर दाग छोड़ जाती हैं.

कुछ लोगों में कैल्शियम और पोषण की कमी से लेकर मसूड़ों की बीमारी के कारण दांत पीले हो जाते हैं.

किन्हीं कारणों से भी अगर आपके दांत पीले हो गए हैं और आपका कांफिडेंस लो हो रहा तो यहां बताए नुस्खे आजमा कर देंखें, दांत सफेद हो जाएंगे.

आप एक्टिवेटेड चारकोल लें और उससे पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और इससे अपने दांत साफ करें, फिर अंत में कोई भी पेस्ट लगा लें.

ऐसा आप कुछ दिन लगातार करें और जब दांत साफ होने लगे तो 2 से 3 दिन पर करें.

बेकिंग पाउडर को पेस्ट के साथ मिक्स कर लें और इससे दांत साफ करें. दांत पर केवल बेकिंग पाउडर भी लगा सकते हैं.

नमक और सरसों के तेल से दांत साफ करें फिर पेस्ट से आप इसे साफ कर लें. दांत चमक जाएंगे.

सेब के सिरके को पानी में मिलाकर अपने मुंह को रिंस किया करें ऐसा करने से मुंह के गंदे बैक्टिरिया दूर हो जाएंगे.