Jul 27, 2024, 10:39 AM IST

रिश्तेदार पूछें सैलरी तो दें ऐसा जवाब, Vikas Divyakirti ने सुझाया गजब तरीका

Nitin Sharma

डॉ विकास दिव्यकीर्ति पूर्व आईएएस होने के साथ ही यूपीएससी कोच हैं. वह छात्रों को पढ़ाने के साथ ही सामाजिक ज्ञान देते हैं और मोटिवेट करते हैं.

विकास दिव्यकीर्ति के पढ़ाने का अंदाज अलग है. यही वजह है कि उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

डॉ विकास दिव्यकीर्ति बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उन्हें मोटिवेट और समाज से जुड़ी सीख देते रहते हैं.

इसमें विकास दिव्यकीर्ति कहते हैं कि अगर आप से कोई सैलरी पूछे तो उसका क्या जवाब देना चाहिए. 

दिव्यकीर्ति ने कहा कि कोई आप से सैलरी पूछ रहा है तो समझ लें वह आपको कंपेयर कर रहा है.

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि अगर आपसे आपके रिश्तेदार या जो भी सैलरी पूछ रहे हैं और उन्हें आप सैलरी बताकर डराना चाहते हैं तो सैलरी जरूर बताएं.

सैलरी कम है तो जितना साल का पैकेज है. उतना बता दें. घुमा फिराकर भी जवाब दे सकते हैं. उसमें आप बोनस या दूसरी चीजें बता सकते हैं.

अगर आपको दूसरे पर दबाव बनाना है तो सैलरी को बढ़ाकर बता दें. कौन आपकी सैलरी चेक करने आ रहा है. ​कंपेयर करने वाले को थोड़ा दुख देना तो लाजमी है. ऐसे में ज्यादा सैलरी बताने में कोई दिक्कत भी नहीं है.