Sep 5, 2024, 12:28 PM IST

पसीने की बदबू से हैं परेशान तो अपना लें ये 5 ट्रिक

Nitin Sharma

शरीर का तापमान सही बनाएं रखने के लिए पसीना निकलना बेहद जरूरी है, लेकिन कुछ लोगों के पीसने में इतनी बदबू आती है कि उन्हें शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है. 

इससे बचने के लिए ज्यादातर लोग खूशबु वाले साबुन से नहाते हैं और परफ्यूम लगाते हैं. इसके बाद भी पसीने से बदबू आती है. 

अगर आप भी पसीने की इस बदबू से परेशान हैं तो ये 5 उपाय अपना सकते हैं. 

पसीने की बदबू से बचना चाहते हैं तो बॉडी को साफ बनाएं रखें. हर दिन नहाने के साथ ही सही डाइट रखें. 

अगर आपकी अंडरआर्म्स से बहुत ज्यादा बदबू आती है तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में नींबू रस, दो चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करके 15 मिनट तक अंडरआर्म्स पर लगाएं. इससे बदबू दूर हो जाएगी.

अंडरआर्म्स की सुबह शाम के अलावा दिन के बीच बीच में पानी से सफाई करें. 

अंडरआर्म्स में गुलाब जल को स्प्रे कर भी आप इस बदबू से मुक्ति पा सकते हैं. 

अगर आप भी पसीने की बदबू से परेशान हैं तो नहाने से पहले अंडरआर्म्स में फिटकिरी को वाइप कर लें. इससे बदबू गायब हो जाएगी.